
रेड मैजिक 9 प्रो में डिजाइन का हुआ खुलासा, इसी महीने लॉन्च होगा फोन
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया 23 नवंबर को अपने रेड मैजिक 9 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है।
लॉन्च से पहले कंपनी ने आज (15 नवंबर) आधिकारिक तौर पर इस गेमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा किया है।
इसमें अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरे के साथ एक फ्लैट-स्क्रीन है।
हैंडसेट 8.9 मिमी पतला है और यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव देने के लिए इसमें RGB लाइटें भी शामिल हैं। इसके रियर में ग्लास पैनल दिया गया है।
फीचर्स
हैंडसेट में मिल सकता है स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट
रेड मैजिक 9 प्रो को हाल ही में बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर मॉडल नंबर NX769J के साथ लिस्ट किया गया था।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, रेड मैजिक 9 प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा।
बेहतर प्रदर्शन के लिए हैंडसेट के चिपसेट को 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
बॉक्स के बाहर इसके एंड्रॉयड 14 पर बूट करने की उम्मीद है।
फीचर्स
कूलिंग फैन से लैस होगा हैंडसेट
गेम खेलते समय यूजर्स को हीटिंग की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए इस फोन में एक कूलिंग फैन भी होगा।
लीक से पता चलता है कि इसके रियर पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट (OIS) के साथ 50MP का मुख्य और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जाएगा।
कंपनी इसे 3 (ड्यूटेरियम फ्रंट ट्रांसपेरेंट सिल्वर विंग्स, ड्यूटेरियम ट्रांसपेरेंट डार्क नाइट और डार्क नाइट नाइट) कलर वेरिएंट में पेश करेगी।