Page Loader
रियलमी नारजो N63 भारत में लॉन्च, कीमत 9,000 रुपये से भी कम
रियलमी नारजो N63 भारत में लॉन्च (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी नारजो N63 भारत में लॉन्च, कीमत 9,000 रुपये से भी कम

Jun 05, 2024
05:15 pm

क्या है खबर?

रियलमी ने भारतीय बाजार में आज अपने नारजो सीरीज के एक और स्मार्टफोन नारजो N63 को लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट को लेदर ब्लू और ट्विलाइट पर्पल रंग विकल्पों में पेश किया गया है यह वेगन लेदर फिनिश में उपलब्ध है। यह फोन भारत में अमेजन और रियलमी इंडिया वेबसाइट के जरिए 10 जून को दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसकी पहली बिक्री 14 जून तक चलेगी।

फीचर्स

रियलमी नारजो N63 में है 6.74 इंच की डिस्प्ले

रियलमी नारजो N63 में 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 1,600x720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में यूनिसोक T612 चिपसेट दिया गया है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपनी ने 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा है। हैंडसेट को धूल और छींटों से बचने के लिए IP54 रेटिंग मिली है।

फीचर्स

5,000mAh की बैटरी के साथ आता है हैंडसेट

रियलमी नारजो N63 में 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm ऑडियो जैक है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा सेंसर है। फ्रंट कैमरा 8MP के सेंसर से लैस है। भारत में रियलमी नारजो N63 की शुरुआती कीमत 4GB+64GB विकल्प के लिए 8,499 रुपये है, जबकि 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी कुछ बैंक ऑफर्स भी देगी।