Page Loader
रियलमी नारजो 60X 5G की बिक्री शुरू, फोन में 50MP कैमरा समेत हैं ये फीचर्स
रियलमी नारजो 60X 5G में 5,000mAh की बैटरी यूनिट है (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी नारजो 60X 5G की बिक्री शुरू, फोन में 50MP कैमरा समेत हैं ये फीचर्स

Sep 12, 2023
01:12 pm

क्या है खबर?

रियलमी ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में अपने रियलमी नारजो 60X 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन आज (12 सितंबर) से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और रियलमी स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। नारजो 60X 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये निर्धारित की गई है। रियलमी स्टोर के माध्यम से हैंडसेट खरीदने वालों को 6 महीने का स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्टिव मुफ्त मिलेगा।

फीचर्स

रियलमी नारजो 60X 5G के फीचर्स

रियलमी नारजो 60X 5G में 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.72 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट से लैस है, जिसे LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह बॉक्स के बाहर कंपनी के रियलमी UI 4.0 पर बूट करता है, जो एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। इसमें सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और सॉफ्टवेयर आधारित फेस अनलॉक है।

फीचर्स

रियलमी नारजो 60X 5G के अन्य फीचर्स

रियलमी नारजो 60X 5G में 5,000mAh की बैटरी यूनिट है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य और 2MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, वाई-फाई 802.11 AC, ब्लूटूथ 5.2 और GPS दिया गया है। फोन का वजन 190 ग्राम है।