Page Loader
भारत में 25 अप्रैल को लॉन्च होगा रियलमी नार्जो 50A प्राइम, जानिए क्या होगी कीमत
भारत में 25 अप्रैल को लॉन्च होगा रियलमी नार्जो 50A प्राइम

भारत में 25 अप्रैल को लॉन्च होगा रियलमी नार्जो 50A प्राइम, जानिए क्या होगी कीमत

Apr 21, 2022
07:09 pm

क्या है खबर?

रियलमी कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन नार्जो 50A प्राइम को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह स्मार्टफोन 25 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। भारत से पहले यह फोन इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुका है, जहां पर यह फोन 5,000mAh बैटरी और फुल HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

डिस्प्ले

नार्जो 50A प्राइम में है 6.6-इंच की IPS LCD डिस्प्ले

रियलमी नार्जो 50A प्राइम में 6.6-इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जो फुल HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) पर काम करती है। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.7 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस है। यह फ्लैट डिस्प्ले के साथ तीन तरफ से पतले बेजल वाला फोन है, जिसकी चिन थोड़ा मोटी है। सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है। इस स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।

कैमरा

रियलमी नार्जो 50A प्राइम में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

रियलमी नार्जो 50A प्राइम में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। वहीं दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और दो मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट है।

प्रोसेसर

भारतीय वेरिएंट में हो सकती है मीडियाटेक चिप का इस्तेमाल

इंडोनेशिया में यह फोन 12nm ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट द्वारा संचालित है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भारतीय वेरिएंट में मीडियाटेक चिप दी जाएगी। रियलमी नार्जो 50A प्राइम में 64GB और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज विकल्प है। इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बतौर कनेक्टिविटी इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।

कीमत

भारत में क्या होगी रियलमी नार्जो 50A प्राइम की कीमत?

इंडोनेशिया में रियलमी नार्जो 50A प्राइम की शुरुआती कीमत भारतीय करंसी के मुताबिक लगभग 10,500 रुपये है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम बताई जा रही है। फिलहाल, कीमत का खुलासा होना अभी बाकि है। वैसे, भारतीय बाजार में रियलमी नार्जो 50A की शुरुआती कीमत 11,200 रुपये से शुरू होती है। रियलमी नार्जो 50A की सबसे कम कीमत अमेजन पर है।

क्या आप जानते हैं?

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

क्या आप जानते हैं रियलमी कभी ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन का सब ब्रांड था। साल 2018 में रियलमी ने ओप्पो से अलग होने की घोषणा की थी। उस दौरान रियलमी के नवनियुक्त वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्काई ली थे।