
शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बना सकती है रियलमी, ऐड शूट की तस्वीरें हुई लीक
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी कथित तौर पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अपना अगला ब्रांड एंबेसडर बनाने की योजना पर काम कर रही है।
91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में लीक हुई तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें नवीनतम ब्रांड एंबेसडर से जुड़ा संकेत देखा गया है।
लीक हुई तस्वीरें विज्ञापन शूट के किसी सेट की हैं। इन तस्वीरों में रियलमी और शाहरुख खान का नाम कुर्सियों के पीछे लिखा हुआ देखा गया है।
वजह
रियलमी 11 प्रो सीरीज स्मार्टफोन को मिलेगा बढ़ावा
अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाले रियलमी 11 प्रो सीरीज स्मार्टफोन को बढ़ावा देने के लिए कंपनी शाहरुख खान को ब्रांड से जोड़ रही है।
स्मार्टफोन निर्माता ने हाल ही में चीनी बाजार में रियल मी 11 सीरीज की घोषणा की थी।
प्रो सीरीज के मॉडल बिल्कुल नए डिजाइन वाले हैं, जिसमें वर्टिकल गोल्ड और सिल्वर स्टिचिंग के साथ एक फॉक्स लेदर रियर पैनल भी शामिल है।
बता दें, रियलमी प्रो+ मॉडल में 200MP का कैमरा दिया गया है।