रियलमी ने Q सीरीज के Q5 और Q5 प्रो स्मार्टफोन को किया लॉन्च, जानें फीचर्स
रियलमी ने अपनी Q सीरीज के तहत चीन में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस सीरीज में रियलमी Q5 और Q5 प्रो शामिल है। इन स्मार्टफोन्स से पहले कंपनी ने Q5i को लॉन्च किया था। रियलमी Q5 8GB तक की रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, Q5 प्रो को कंपनी ने 12GB तक की रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है।
रियलमी Q5 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
रियलमी Q5 में कंपनी 6.58 इंच का फुल HD+ LCD पैनल ऑफर कर रही है। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। रियलमी Q5 में स्लिम बेज़ल के साथ लेफ्ट अलाइन्ड पंच-होल कट-आउट की सुविधा है। इस फोन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर पंच-होल कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 60w की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रियलमी Q5 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी Q5 फोन के पिछले हिस्से पर तीन कैमरों वाला सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और तीसरा कैमरा दो मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन के फ्रेंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में प्रोसेसर के लिए कंपनी ने स्नेपड्रैगन 695 5G चिपसेट दिया है। यह फोन एंडॉइड 12 पर बेस्ड रियलमी UI 3.0 पर चलता है।
जानें रियलमी Q5 की कीमत
चीन में रियलमी Q5 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (15,447 रुपये) और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (17,825 रुयपे) है। वहीं, 8GB+256GB की कीमत CNY 1,699 (20,204 रुपये) है। यह फोन तीन कलर- सिल्वर, गोल्ड और ब्लैक में पेश किया गया है।
रियलमी Q5 प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
रियलमी Q5 प्रो में 6.62 इंच की फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस है। रियलमी Q5 प्रो में भी स्लिम बेज़ल के साथ लेफ्ट अलाइन्ड पंच-होल कट-आउट की सुविधा है। इस फोन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर पंच-होल कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80w की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रियलमी Q5 प्रो में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी Q5 प्रो में भी पीछे की तरफ तीन कैमरों वाला सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला दो मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन के फ्रेंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में प्रोसेसर के लिए कंपनी ने स्नेपड्रैगन 870 चिपसेट दिया है। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
रियलमी Q5 प्रो की कीमत
चीन में रियलमी Q5 प्रो 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (21,391 रुपये) और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (23,772 रुयपे) है। वहीं, 8GB+256GB की कीमत CNY 2,099 (24,961 रुपये) है। यह फोन तीन कलर- येलो, व्हाइट और ब्लैक में पेश हुआ है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत में पहली शाओमी कंपनी ने साल 2014 में एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन MI4I लॉन्च किया, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था। बता दें कि फोन के एक लाख यूनिट सिर्फ 4.2 सेकेंड में बिक गए थे।