
रियलमी ने लॉन्च किया स्मार्टफोन C53 और पैड 2, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने आज स्मार्टफोन रियलमी C53 और पैड 2 लॉन्च किया है।
ये दोनों ही प्रोडक्ट कंपनी की वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं।
फोन खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट पर 19 जुलाई को शाम 6 बजे से 8 बजे तक रियलमी C53 अर्ली बर्ड सेल भी आयोजित की जाएगी। इसके तहत फोन खरीदने पर छूट भी मिलेगी।
जान लेते हैं इन प्रोडक्ट्स की कीमत और फीचर्स के बारे में।
फीचर
रियलमी C53 में दिए गए ये फीचर
रियलमी C53 को कंपनी ने 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लियर कैमरे के साथ लॉन्च किया है।
यह फोन 18 वॉट क्विक चार्ज और 5,000 mAh बैटरी के साथ आता है। 52 मिनट में 50 प्रतिशत चार्जिंग क्षमता के साथ आने वाला यह फोन 7.99mm मोटा है।
इसमें 6.74 इंच वाली 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है।
फोन Unisoc T612 चिपसेट के साथ आता है और नोटिफिकेशन के लिए इसमें मिनी कैप्सूल फीचर दिया गया है।
कीमत
कीमत और बैंक ऑफर
एंड्रॉयड 13 अधारित रियलमी T एडिशन यूजर इंटरफेस और साइड फिंगरप्रिंट के साथ आने वाला यह फोन चैंपियन ब्लैक और चैंपियन गोल्ड कलर में उपलब्ध है।
इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।
ICICI बैंक, HDFC बैंक और SBI कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 1,000 रुपये की बचत की जा सकती है।
पैड
रियलमी पैड 2 में दी गई है 2K सुपर डिस्प्ले
रियलमी पैड 2 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 120 हर्ट्ज की स्मार्ट एडाप्टिव रिफ्रेश रेट वाली 11.5 इंच की 2K सुपर डिस्प्ले दी गई है।
पैड 2 में 8,360 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और यह 33 वॉट सुपरवूक चार्ज के साथ आता है।
बेहतरीन साउंड के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ 4 स्पीकर दिए गए हैं।
इसमें हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है।
दाम
19,999 रुपये है पैड 2 की शुरुआती कीमत
रियलमी पैड 2 खासतौर से पैड के लिए बनाए गए रियलमी यूजर इंटरफेस 4.0 पर आधारित है। पैड 2 ड्युअल विंडो फीचर को सपोर्ट करता है।
पढ़ने के लिए इसमें रीडिंग मोड 2.0 दिया गया है।
पैड के 6GB और 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है।
यह टैब इंस्पिरेशन ग्रीन और इमेजिनेशन ग्रे रंग में उपलब्ध है।