रियलमी GT नियो 6 के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, इस चिपसेट से लैस होगा फोन
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी इस साल अपने रियलमी GT नियो 6 स्मार्टफोन को भारत समेत कई अन्य बाजारों में लॉन्च कर सकती है।
लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन का एक रेंडर लीक हुआ है, जिससे इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी मिलती है।
लीक के अनुसार, रियलमी GT नियो 6 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
फीचर्स
रियलमी GT नियो 6 के फीचर्स
रियलमी GT नियो 6 में 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रेजोल्यूशन के साथ नैरो बेजेल्स वाली OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा मिल सकता है।
यह हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर चलेगा। इसकी बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, लेकिन फिलहाल बैटरी क्षमता को लेकर जानकारी नहीं उपलब्ध है।