भारत में जल्द लॉन्च होगा रियलमी GT नियो 3T स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स
रियलमी कंपनी अपनी सीरीज GT नियो 3 का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन रियलमी GT नियो 3T को लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। नए लीक्स में फोन को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। बता दें, रियलमी ने अप्रैल के अंत में रियलमी GT नियो 3 को भारत में लॉन्च किया था।
फोन के कलर और स्टोरेज ऑप्शन की जानकारी आई सामने
91मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी GT नियो 3T को जल्द ही भारत में तीन स्टोरेज ऑप्शन और तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा भारतीय मार्केट में फोन को 6.62 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा।
फोन में होगी 6.62 इंच की फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले
रियलमी GT नियो 3T स्मार्टफोन में 6.62 इंच की फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। डिस्प्ले में 1,300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और इसे HDR10+ सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन होगा। डैश येलो और ड्रिफ्टिंग व्हाइट में फोन के पिछले हिस्से पर एक चेकर डिजाइन होगा, जैसा ग्लोबल मॉडल में देखा गया है।
रियलमी GT नियो 3T में होगा स्नेपड्रैगन 870 चिपसेट का इस्तेमाल
रियलमी GT नियो 3T में स्नेपड्रैगन 870 चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है, जिसे 8GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड रियलमी UI 3.0 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम कर सकता है। फोन में डॉल्बी एटमॉस, Hi-Res ऑडियो VC कूलिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, VC कूलिंग, 5GB तक वर्चुअल रैम और ब्लूटूथ वर्जन 5.2 का सपोर्ट होगा।
रियलमी GT नियो 3T में होगा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी GT नियो 3T स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्पी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5,000mah की बैटरी दी जाएगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
भारत में रियलमी GT नियो 3T की क्या होगी कीमत?
भारत में रियलमी GT नियो 3T को तीन स्टोरेज ऑप्शन- 6GB+128GB स्टोरेज, 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB में पेश किया जाएगा। कीमत को लेकर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। ग्लोबल मार्केट में स्मार्टफोन 8GB+128GB वाले मॉडल की कीमत $469.99 (लगभग 36,500 रुपये) तय की गई है। फोन के 8GB+256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $509.99 (लगभग 39,600 रुपये) रखी गई है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन तीन कलर ऑप्शन- डैश येलो, ड्रिफ्टिंग व्हाइट और शेड ब्लैक में पेश है।
न्यूजबाइट्स प्लस
रियलमी कभी ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन का सब ब्रांड थी। साल 2018 में रियलमी ने ओप्पो से अलग होने की घोषणा की थी और अब दोनों कंपनियां इंडिपेंडेंट तरीके से रिसर्च-एंड-डिवेलपमेंट या प्रोडक्ट लॉन्च करती हैं।