
भारत में रियलमी GT नियो 3T स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
रियलमी कंपनी ने भारत में अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन रियलमी GT नियो 3T लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 29,999 रुपये है।
फोन को 23 सितंबर से कंपनी के ई-स्टोर, ऑफलाइन रिटेल आउटलेट और फ्लिककार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 120Hz की AMOLED डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8GB तक की रैम और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी शामिल है।
डिजाइन और डिस्प्ले
फोन में 6.62 इंच की फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले
इस फोन के टॉप लेफ्ट में पंच होल कट-आउट, स्लिम बेजेल्स और इन-डिस्प्ले (ऑप्टिकल) फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया है।
फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप और एक LED फ्लैश के साथ 'रेसिंग फ्लैग' डिजाइन मिलता है।
फोन में 6.62 इंच की फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1,080x2,412 पिक्सल, HDR10+ सर्टिफिकेशन, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।
कैमरा
फोन में मिलेगा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी GT नियो 3T में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है।
इसके अलावा कैमरा सेटअप में f/2.2 अपर्चर के साथ आठ मेगापिक्सल का 119-डिग्री अल्ट्रा-वाइड स्नैपर और f/2.4 अपर्चर के साथ दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.5 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर
रियलमी GT नियो 3T में है स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर
रियलमी GT नियो 3T में स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी UI 3.0 पर काम करता है। फोन में 80W फास्ट-चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल-सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS और टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें स्टीरियो स्पीकर भी मिलते हैं।
कीमत और उपलब्थता
रियलमी GT नियो 3T की कीमत और उपलब्धता
रियलमी GT नियो 3T को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
फोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये तय की गई है।
फोन 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 31,999 रुपये है।
फोन के टॉप मॉडल 8GB+256GB की कीमत 33,999 रुपये है।
यह फोन 23 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा ।
फोन की पहली सेल के दौरान खरीददार 7,000 रुपये तक की छूट का लाभ पा सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
रियलमी Q5 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन है रियलमी GT नियो 3T
रियलमी GT नियो 3T स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए मॉडल रियलमी Q5 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन है।
भारत में लॉन्च से पहले इस फोन को जून में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। यह रेडमी K50i, नथिंग फोन (1) और मोटोरोला एज 30 फ्यूजन को टक्कर देता है।
भारत की मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में इस स्मार्टफोन को किस तरह की प्रतिक्रिया मिलेगी, यह देखने वाली बात होगी।
पोल