Page Loader
22 मार्च को लॉन्च हो रहा रियलमी GT निओ 3,  जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
22 मार्च को लॉन्च हो रहा रियलमी GT Neo 3

22 मार्च को लॉन्च हो रहा रियलमी GT निओ 3, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Mar 18, 2022
09:59 pm

क्या है खबर?

रियलमी ने बुधवार को घोषणा की है कि वह GT सीरीज को चीन में 22 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में स्मार्टफोन के डिजाइन और रियर कैमरा मॉड्यूल की एक झलक दिखाई गई है, इसमें कैमरे को फोन पर बनी पट्टियों पर देखा जा सकता है। आइए जानते हैं रियलमी GT निओ 3 के फीचर्स।

डिस्पले और डिजाइन

रियलमी GT निओ 3 में होगी FHD+AMOLED डिस्प्ले

स्मार्टफोन रियलमी GT निओ 3 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का FHD+AMOLED डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। स्मार्टफोन रियलमी GT निओ 3 मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC या फिर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर की मदद से संचालित होगा। वहीं, अगर इस फोन की डिजाइन की बात करें तो इसकी ऊंचाई 158.5mm, चौड़ाई 73.3mm, मोटाई 8.4mm और वजन 179 ग्राम है।

ट्विटर पोस्ट

रियलमी ने ट्वीट कर शेयर किया वीडियो

कैमरा

रियलमी GT निओ 3 में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

रियलमी GT निओ 3 में कंपनी LED फ्लैश के साथ तीन सेंसर वाला कैमरा सेटअप देने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर के साथ प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लैंस होगा। वहीं, इसमें दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी शामिल हो सकता है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसके 16 मेगापिक्सल कैमरे से लैस होने की बात सामने आई है।

बैटरी

रियलमी GT निओ 3 में हो सकती है 5,000mAh और 4,500mAh की बैटरी

लीक के मुताबिक, यह स्मार्टफोन दो बैटरी विकल्प 5,000mAh और 4,500mAh में आ सकता है। 5,000mAh बैटरी वाला वेरिएंट 80W फास्ट चार्जिंग और 4,500mAh वाला वेरिएंट 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। OS की बात करें तो कंपनी इसमें एंड्रॉयड 12-आधारित लेटेस्ट रियलमी UI दे सकती है। रियलमी ने पहले से ही इसकी पुष्टि कर दी है कि आगामी फोन नई 150W अल्ट्राडार्ट फास्ट चार्जिंग तकनीक को स्पोर्ट करेगा, जिसकी घोषणा रियलमी ने MWC 2022 इवेंट में की थी।

जानकारी

क्या होगी कीमत?

फिलहाल, अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत सामने नहीं आई है। इसकी जानकारी 22 मार्च को सामने आएगी। वैसे यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है, जिनमें 8GB+128GB, 8GB+256GB और 8GB+512GB शामिल हो सकते हैं।