रियलमी GT 6T इसी महीने होगा लॉन्च, मिलेगा स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट
रियलमी जल्द ही भारतीय बाजार में अपने GT सीरीज के एक और फोन रियलमी GT 6T को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि हैंडसेट को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा, लेकिन फिलहाल सटीक लॉन्च तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। हैंडसेट के स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होने की पुष्टि की गई है। इसने अंतूतू 10 बेंचमार्क पर 15 लाख से अधिक अंक हासिल किए हैं।
हैंडसेट में होगी 16GB तक रैम
रिपोर्ट के अनुसार, आगामी रियलमी GT 6T अप्रैल की शुरुआत में पेश किए गए रियलमी GT नियो 6 SE का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो हैंडसेट के चिपसेट को बेहतर प्रदर्शन के लिए 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 1,264x2,780 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
5,500mAh की बैटरी से लैस होगा हैंडसेट
रियलमी GT 6T में लंबे बैकअप के लिए 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा हो सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा देगी। आगामी हैंडसेट के कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।