Page Loader
रियलमी GT 5 प्रो में 5,400mAh की बैटरी समेत मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
रियलमी GT 5 प्रो में 32MP का फ्रंट कैमरा होगा (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी GT 5 प्रो में 5,400mAh की बैटरी समेत मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स

Sep 28, 2023
06:07 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने इसी साल अपने रियलमी GT 5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। कंपनी अब जल्द ही रियलमी GT 5 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक के अनुसार, रियलमी GT 5 प्रो के रियर पैनल का डिजाइन ऑप्पो फाइंड X6 के समान हो सकता है।

फीचर्स

रियलमी GT 5 प्रो के संभावित फीचर्स

रियलमी GT 5 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। बेहतर प्रदर्शन के लिए रियलमी का आगामी फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, इसमें 5,400mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

फीचर्स

रियलमी GT 5 प्रो के अन्य फीचर्स

रियलमी GT 5 प्रो के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200MP का मुख्य, 13MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का एक अन्य कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ एक पेरिस्कोप लेंस भी शामिल कर सकती है, जिसके बारे में कोई जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।