
भारत में लॉन्च हुआ रियलमी GT 2 स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत
क्या है खबर?
रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन रियलमी GT 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट पर फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस और कीमत लिस्ट की गई है।
रियलमी GT 2 में 120Hz की AMOLED डिस्प्ले और फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है
इसके अलावा इस फोन को पेपर टेक मास्टर डिजाइन दिया गया है।
डिस्प्ले
रियलमी GT 2 में है 6.62 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
कंपनी की तरफ से रियलमी GT 2 में 6.62 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300nits ब्राइटनेस मिलती है।
इस फोन की डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है।
रियलमी ने इस फोन को 5,000mAh की बैटरी के साथ पैक किया है, जो 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन की बैटरी को 33 मिनट में जीरो से 100 फीसदी तक चार्ज कर देता है।
कैमरा
रियलमी GT 2 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी GT 2 में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअपल दिया गया है। जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 119-डिग्री का वाइड-एंगल और 4cm का मैक्रो लेंस शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सोनी IMX471 का कैमरा दिया है, जो f/2.5 लेंस से लैस है।
प्रोसेसर
हैंडसेट में स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल
रियलमी GT 2 में ऑक्टा कोर स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है।
कनेक्टिविटी विकल्प के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ V5.2, GPS/A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिए गए हैं।
सिक्योरिटी के लिए फोन में अल्ट्रा-फास्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता है।
कीमत
भारत में रियलमी GT 2 की क्या है कीमत?
भारत में रियलमी GT 2 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 34,999 रुपये तय की गई है। इसके अलावा 12GB+256GB मॉडल के लिए स्मार्टफोन की कीमत 38,999 रुपये है।
यह स्मार्टफोन पेपर ग्रीन, पेपर वाइट और स्टील ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
HDFC बैंक कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
28 अप्रैल को इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट के जरिए होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के डेटा के मुताबिक, रियलमी ने साल 2021 की चौथी तिमाही में 17 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ इंडियन मार्केट में दूसरा स्थान हासिल किया है। रियलमी ने सालाना 20 फीसदी ग्रोथ के साथ टॉप 5 ब्रांड्स में जगह बनाई है।