Page Loader
जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है रियलमी GT 2 सीरीज, जानें क्या हैं फीचर्स
रियलमी GT 2 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। फोटोः रियलमी

जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है रियलमी GT 2 सीरीज, जानें क्या हैं फीचर्स

Feb 05, 2022
08:20 pm

क्या है खबर?

रियलमी GT 2 सीरीज और रियलमी नार्जो 50 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले हैं, रियलमी के वाइस प्रेसीडेंट माधव सेठ ने इस बात की पुष्टि की है। रियलमी के 'आस्क मी एनीथिंग' के नए सेशन में सेठ बताया कि कंपनी रियलमी GT 2 सीरीज को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स- रियलमी GT 2 और रियलमी GT 2 प्रो शामिल हैं, जिन्हें पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था।

रियलमी नार्जो 50

भारत में जल्द आएगा रियलमी नार्जो 50

नार्जो 50 अब तक लीक्स का हिस्सा रहा है, लेकिन माधव सेठ नें आस्क मी एनीथिंग में इस बात की पुष्टि की है कि नार्जो 50 जल्द ही भारत में आ सकता है। गेमिंग के शौकीन लोगों ने नार्जो को काफी पसंद किया था और कंपनी ने जल्द ही इस सीरीज के नए डिवाइसेज लॉन्च करने की योजना बनाई है। बता दें कि चीनी कंपनी ने रियलमी नार्जो 50i और नार्जो 50A को नवंबर में भारत में लॉन्च किया था।

रियलमी GT 2 सीरीज

जल्द लॉन्च होगा रियलमी GT 2 सीरीज

माधव सेठ ने भारत में रियलमी GT 2 सीरीज के लॉन्च पर मोहर लगा दी। इन्होने शो में फोन से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि रियलमी GT 2 सीरीज हमारे सबसे लोकप्रिय डिवाइसेज में से एक है। जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा। रियलमी GT 2 का भारतीय एडिशन पिछले महीने गूगल प्ले कंसोल पर दिखाई दिया और GT 2 प्रो को भी कुछ हफ्तों पहले भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से सर्टिफिकेट मिला है।

फीचर्स

रियलमी GT 2 में 6.62-इंच का AMOLED डिस्प्ले

रियलमी GT 2 और रियलमी GT 2 प्रो दोनों को चीन में ट्रिपल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। चीन में लॉन्च किए गए रियलमी GT 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.62-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले है। रियलमी GT 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है, जो एड्रेनो 660 GPU, 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा

रियलमी GT 2 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ होंगे तीन कैमरे

फोन में रियर पैनल पर तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का सोनी IMX766 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है। वहीं, इस स्मार्टफोन में आगे की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियलमी GT 2 में चार्जिंग के लिए, 65W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 12 आधारित रियलमी UI 3.0 पर काम करेगा।

रियलमी GT 2 प्रो

रियलमी GT 2 प्रो में है 6.7-इंच का डिस्प्ले

रियलमी GT 2 प्रो में 6.7-इंच WQHD + AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और 1,000Hz टच सैंपलिंग रेट है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट है, जिसमें 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस रियलमी GT 2 प्रो के भारतीय एडिशन के फीचर्स फोन के चीनी एडिशन के समान होंगे।

बैटरी

रियलमी GT 2 प्रो में होगी 5,000mAh की बैटरी

फोन में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 40x माइक्रोस्कोप लेंस है। आगे की तरफ रियलमी GT 2 प्रो स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा भी है। इसके साथ ही, स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। भारत में लॉन्च को तैयार यह स्मार्टफोन एंड्रायड 12 पर आधारित रियलमी UI 3.0 पर काम करता है।

जानकारी

लोकप्रिय रही भारत में लॉन्च हुई रियलमी नार्जो सीरीज

रियलमी ने पहले ही भारत में रियलमी नार्जो 50i और रियलमी नार्जो 50A को लॉन्च किया है। रियलमी नार्जो 50i 7,499 रुपये और रियलमी नार्जो 50A 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।