रियलमी पर लगा डाटा चोरी करने का आरोप, केंद्र सरकार ने दिए जांच के आदेश
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी अपने डाटा कलेक्शन फीचर के कारण सरकारी जांच के दायरे में आ गई है।
ऋषि बागरी नामक ट्विटर यूजर ने यूजर्स की गोपनीयता से जुड़ी चिंता को लेकर एक ट्वीट किया।
उन्होंने बताया कि रियलमी स्मार्टफोन में 'एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज' फीचर है, जो यूजर्स का डाटा चोरी करता है। यह डिफॉल्ट रूप से 'ऑन' होता है।
सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मामला सामने आते ही जांच का आदेश दिया है।
डाटा
कैसा डाटा चोरी करता है एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज फीचर?
रियलमी मोबाइल में मौजूद एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज फीचर यूजर के कॉल लॉग्स, SMS और लोकेशन जैसी गोपनीय जानकारी चोरी करता है।
फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन होता है, जिससे यूजर्स बिना सहमति के अपने डाटा को शेयर करने के लिए प्रभावी रूप से बाध्य हो जाते हैं।
यह सीधे तौर पर यूजर्स की गोपनीयता का हनन है, क्योंकि आमतौर पर डाटा शेयर करने से पहले कोई भी फीचर यूजर से अनुमति लेता है।
सेटिंग
कैसे चेक करें एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज फीचर की सेटिंग?
एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज फीचर को कंपनी ने सिस्टम सेटिंग्स के भीतर अंदर कम उपयोग होने वाले सेक्शन में दिया है, जिससे यूजर्स की नजर सामान्य तौर पर उधर नहीं पड़ती है।
इस फीचर को बंद करने के लिए सबसे पहले रियलमी स्मार्टफोन के सेटिंग्स सेक्शन में जाएं। अब एडिशनल सेटिंग्स पर क्लिक करें और सिस्टम सर्विसेज सेक्शन में जाएं।
यहां आपको एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज फीचर दिखाई देगा, जिसे आप अपने सुविधानुसार ऑफ या ऑन कर सकते हैं।