Page Loader
भारत में लॉन्च हुआ कम कीमत वाला नया 5G स्मार्टफोन रियलमी 8, जानें फीचर्स

भारत में लॉन्च हुआ कम कीमत वाला नया 5G स्मार्टफोन रियलमी 8, जानें फीचर्स

Apr 22, 2021
05:09 pm

क्या है खबर?

रियलमी ने आज भारत में एक नया 5G स्मार्टफोन रिलमी 8 लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स और दो कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है। 5G कनेक्टिविटी के अलावा भी इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। प्रोसेसर से लेकर बैटरी पैक तक, इसमें कई खूबियां हैं। साथ ही इसका कैमरा सेटअप भी शानदार है। कंपनी ने इसे 15,000 रुपये से भी कम कीमत में उतारा है। अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

जानकारी

स्मार्टफोन में दिया साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर

रियलमी 8 5G को ब्लू और ब्लैक दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। बता दें कि यह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ पंच होल कट डिजाइन से लैस है। इस 5G स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.5 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।

फीचर्स

स्मार्टफोन इन फीचर्स से है लैस

रियलमी 8 5G में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर लगा हुआ है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसे दो वेरिएंट में उतारा गया है। पहले वेरिएंट में 4GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 128GB का स्टोरेज और दूसरे में 8GB RAM के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा रियलमी 8 5G 5,000mAh की दमदार बैटरी से लैस है।

कैमरा सेटअप

कैसा है कैमरा सेटअप?

इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन और आगे की ओर एक कैमरा दिया गया है। इसमें आगे 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ LED फ्लैश लगा है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें आगे 16MP का सिंगल फ्रंट कैमरा मिलता है। इसका पीछे वाला कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए मिलते हैं ये ऑप्शन्स

रियलमी 8 में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिए गए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रियलमी 8 5G स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1, और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन USB टाइप-C 2.0 पोर्ट, ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS, BDS, GALILEO और QZSS आदि से लैस है।

जानकारी

क्या है कीमत?

इसके पहले वेरिएंट को कंपनी ने 14,999 रुपये में उतारा है। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इनकी पहली सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।