रियलमी 13 प्रो+ 50MP टेलीफोटो कैमरा समेत इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च
रियलमी जल्द भारतीय बाजार में रियलमी 13 प्रो स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करेगी, जिसमें रियलमी 13 प्रो और रियलमी 13 प्रो+ मॉडल शामिल होगा। कंपनी ने बताया है कि आगामी स्मार्टफोन सीरीज प्रोफेशनल AI कैमरा फीचर्स के साथ आएगा, जिसकी मदद से यूजर्स बेहतर क्वालिटी में फोटो और वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे। रियलमी 13 प्रो+ के फीचर्स को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई, लेकिन इससे जुड़ी लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं।
हैंडसेट में मिलेगी OLED डिस्प्ले
टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, रियलमी 13 प्रो+ में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। यह हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। रियलमी 13 प्रो+ बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित OS पर बूट करेगा। इस स्मार्टफोन का वजन 190 ग्राम होगा।
सेल्फी के लिए मिलेगा 32MP का कैमरा
रियलमी 13 प्रो+ के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा, जो 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा। रियलमी 13 प्रो+ में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।