रियलमी 12 सीरीज को मिला BIS सर्टिफिकेशन, भारत में जल्द होगी लॉन्च
स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी रियलमी ने हाल ही में अपने रियलमी GT 5 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है और अब कंपनी रियलमी 12 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आधिकारिक लॉन्च से पहले रियलमी 12 सीरीज के 2 मॉडल रियलमी 12 प्रो और 12 प्रो+ को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से सर्टिफिकेशन मिला है। इससे संकेत मिलता है कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।
रियलमी 12 सीरीज को मिला BIS सर्टिफिकेशन
रियलमी 12 प्रो और 12 प्रो+ को क्रमशः मॉडल नंबर RMX3842 और RMX3840 के साथ BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ। मॉडल नंबर RMX3840 कथित तौर पर रियलमी 12 प्रो+ है और यह इंडोनेशिया के SDPPI सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी हाल ही में लिस्ट किया गया है। हम रियलमी 12 सीरीज के इस महीने के अंत तक लॉन्च होने की भी उम्मीद कर सकते हैं। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
रियलमी 12 प्रो+ में मिलेगा 64MP टेलीफोटो कैमरा
लीक रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी 12 प्रो+ के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ 3 कैमरे मिल सकते हैं। इसमें 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है, जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा। रियलमी 12 प्रो में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और यह सोनी IMX709 सेंसर वाले 32MP टेलीफोटो कैमरा के साथ आएगा, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट कर सकता है। रियलमी 12 प्रो+ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा।