Page Loader
रियलमी GT 5 प्रो 5,400mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स
रियलमी GT 5 प्रो में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी GT 5 प्रो 5,400mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स

Dec 07, 2023
03:34 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने आज अपने घरेलू बाजार में रियलमी GT 5 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। ब्रांड ने 4 साल के सुरक्षा अपडेट के साथ 3 साल तक प्रमुख एंड्रॉयड OS अपडेट प्रदान करने का वादा किया है। यह एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी UI 5.0 कस्टम स्किन पर बूट करता है। कंपनी ने इस हैंडसेट को 3 रंगों (काला, सफेद और संतरी) में पेश किया है।

फीचर्स

रियलमी GT 5 प्रो में है 6.78 इंच की डिस्प्ले

रियलमी GT 5 प्रो में 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 5,400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड फास्ट और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कीमत

रियलमी GT 5 प्रो की कीमत

हैंडसेट के रियर पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 50MP का पेरिस्कोप और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसे 12GB+256GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 12GB+256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 3,399 युआन (लगभग 39, 878 रुपये) है, जबकि 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,198 युआन (लगभग 49, 253 रुपये) निर्धारित की गई है।