रियलमी 12 प्रो सीरीज इन फीचर्स के साथ 29 जनवरी को होगी लॉन्च
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी 29 जनवरी को भारत में अपने रियलमी 12 प्रो स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करेगी। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में रियलमी 12 प्रो, रियलमी 12 प्रो+ और रियलमी 12 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हैं। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने अलग-अलग टीजर जारी कर आगामी स्मार्टफोन के कई फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी है। कंपनी ने हाल ही में रियलमी 12 प्रो सीरीज के कैमरा स्पेसिफिकेशन की भी पुष्टि की थी।
120x जूम सपोर्ट के साथ आएंगे स्मार्टफोन
रियलमी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पुष्टि की है कि रियलमी 12 प्रो सीरीज में 120x जूम के साथ 64MP पेरिस्कोप लेंस होगा, जिसके सेंसर का आकार 1/2 इंच होगा। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि लाइनअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का सोनी IMX890 सेंसर मिलेगा। रियलमी 12 प्रो मॉडल में पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी 11 प्रो+ के समान 200MP का मुख्य कैमरा मिलने की उम्मीद है।
मिलेगी 5,000mAh की बैटरी
रियलमी 12 प्रो और प्रो+ दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। दोनों स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। रियलमी 12 प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस हो सकता है। इसके प्रो मैक्स मॉडल में 50MP का मुख्य और 64MP का पेरिस्कोप कैमरा होगा। हैंडसेट की कीमत 33,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।