रियलमी 12 प्रो सीरीज 3 रंगों में होगी लॉन्च, कैमरा स्पेसिफिकेशन भी आये सामने
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह भारतीय बाजार में रियलमी 12 प्रो स्माटफोन सीरीज को लॉन्च करेगी, जिसमें रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो+ मॉडल के शामिल होने की उम्मीद है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन सीरीज के स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और कलर से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
रियलमी 12 प्रो+ मॉडल सबमरीन ब्लू रंग विकल्प में लॉन्च होगा।
फीचर्स
रियलमी 12 प्रो में मिलेगा 50MP का मुख्य कैमरा
रियलमी 12 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
इसके रियर पैनल पर मुख्य कैमरे के रूप में 24 मिमी फोकल लंबाई के साथ 50MP सोनी IMX 890 सेंसर मिलेगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करेगा।
इसके साथ ही इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 32MP का पेरिस्कोप टेलिस्कोप कैमरा मिलेगा, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आएगा।
सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
फीचर्स
64MP टेलीफोटो कैमरा से लैस होगा रियलमी 12 प्रो+
रियलमी 12 प्रो+ के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ 3 कैमरे होंगे, जिसमें इसके 64MP के टेलीफोटो OV64B पेरिस्कोप सेंसर में 71 मिमी फोकल लंबाई के साथ 3x ऑप्टिकल जूम की सुविधा होगी।
इसके साथ ही इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलेगा।
रियलमी ने पुष्टि की कि आगामी स्मार्टफोन क्वालकॉम चिपसेट से लैस होंगे।
दोनों हैंडसेट एक्सप्लोरर रेड, नेविगेटर बेज और सबमरीन ब्लू रंगों में लॉन्च होंगे।