Page Loader
रियलमी 12 प्रो+ में मिलेगा सोनी IMX890 सेंसर, कंपनी ने की पुष्टि 
रियलमी 12 प्रो+ में सोनी IMX890 सेंसर मिलेगा (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी 12 प्रो+ में मिलेगा सोनी IMX890 सेंसर, कंपनी ने की पुष्टि 

Jan 26, 2024
04:04 pm

क्या है खबर?

रियलमी 29 जनवरी को भारत में रियलमी 12 प्रो स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करेगी। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में रियलमी 12 प्रो, रियलमी 12 प्रो+ और रियलमी 12 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने आज (26 जनवरी) को सोशल मीडिया पोस्ट में पुष्टि की कि रियलमी 12 प्रो+ में सोनी IMX890 और 12 प्रो में नया सोनी IMX882 कैमरा सेंसर होगा। IMX882 सेंसर LYT-600 सेंसर के समान है, जो चीनी बाजार में उपलब्ध ओप्पो रेनो 11 5G में है।

फीचर्स

120x जूम सपोर्ट करेगा कैमरा

रियलमी इससे पहले पुष्टि कर चुकी है कि आगामी स्मार्टफोन सीरीज में 120x जूम के साथ 64MP पेरिस्कोप लेंस होगा, जिसके सेंसर का आकार 1/2 इंच होगा। रियलमी 12 प्रो मॉडल में पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी 11 प्रो+ के समान 200MP का मुख्य कैमरा मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि लाइनअप में मिलने वाला 50MP का सोनी IMX890 सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा।

फीचर्स

AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा हैंडसेट 

रियलमी 12 प्रो और प्रो+ दोनों में 6.7 इंच की AMOLED मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगी। दोनों हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। रियलमी 12 प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस हो सकता है। इसके प्रो मैक्स मॉडल में 50MP का मुख्य और 64MP का पेरिस्कोप कैमरा होगा। इसकी कीमत 33,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।