रियलमी 12 प्रो 5G सीरीज पेरिस्कोप कैमरा के साथ होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी जल्द ही भारतीय बाजार में अपने रियलमी 12 प्रो 5G स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर रियलमी 12 प्रो 5G और रियलमी 12 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में आने की पुष्टि की है।
एक्स पर एक टीजर वीडियो शेयर कर रियलमी ने घोषणा की है कि रियलमी 12 प्रो 5G स्मार्टफोन सीरीज जनवरी में भारत में डेब्यू करेगी।
फीचर
रियलमी 12 प्रो 5G सीरीज में मिलेगा पेरिस्कोप कैमरा
वीडियो में रिंग के आकार के कैमरा मॉड्यूल के साथ डिवाइस का पिछला हिस्सा दिखाया गया है।
इसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल करने का संकेत दिया गया है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर रियलमी 12 प्रो 5G फोन के आगमन की जानकारी देते हुए एक लैंडिंग पेज भी स्थापित किया है।
इसमें रेडमी नोट 13 प्रो सीरीज की 200MP कैमरा यूनिट पर कटाक्ष करते हुए एक टैगलाइन 'बियॉन्ड 200M' शामिल है।
फीचर
64MP का मिलेगा पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
लीक के अनुसार, रियलमी 12 प्रो 5G में 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 32MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा।
रियलमी 12 प्रो 5G में 64MP ओम्निविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा, जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा।
दोनों हैंडसेट के रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य कैमरा होगा। इसके अल्ट्रा-वाइड और सेल्फी कैमरा को लेकर फिलहाल जानकारी प्राप्त नहीं है।
रियलमी 12 प्रो 5G क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट से लैस होगा।