Page Loader
रियलमी 12+ 5G अगले महीने होगा लॉन्च, 50MP कैमरा समेत मिलेंगे ये फीचर्स 
रियलमी 12+ 5G अगले महीने लॉन्च होगा (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी 12+ 5G अगले महीने होगा लॉन्च, 50MP कैमरा समेत मिलेंगे ये फीचर्स 

Feb 28, 2024
05:27 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी 6 मार्च भारतीय बाजार में अपने रियलमी 12+ 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस हैंडसेट को कल (29 फरवरी) मलेशिया में लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने आधिकारिक तौर पर रियलमी 12+ 5G के चिपसेट, डिस्प्ले और रंग विकल्पों की पुष्टि की है। एक टीजर वीडियो में कंपनी फोन को फॉक्स लेदर फिनिश के साथ बेज और हरे रंग में दिखाती। हैंडसेट में रेनवाटर स्मार्ट टच तकनीक भी मिलेगा।

फीचर्स

रियलमी 12+ 5G में मिलेगी AMOLED डिस्प्ले 

रियलमी 12+ 5G में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर के साथ 6.67 इंच की AMOLED मिलने की संभावना है। इससे यूजर्स नम या गीले हाथों से फोन का उपयोग करने में सक्षम होंगे। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और 12GB रैम के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी UI 5.0 पर बूट करेगा।

फीचर्स

5,000mAh की बैटरी से लैस होगा हैंडसेट

रियलमी 12+ 5G में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे होंगे, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है। हैंडसेट की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।