Page Loader
रियलमी 11 प्रो+ डाइमेंसिटी 7-सीरीज चिपसेट के साथ हो सकता है लॉन्च, जानिए फीचर्स
रियलमी 11 प्रो+ में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है

रियलमी 11 प्रो+ डाइमेंसिटी 7-सीरीज चिपसेट के साथ हो सकता है लॉन्च, जानिए फीचर्स

Apr 18, 2023
05:33 pm

क्या है खबर?

रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ को टेना अथॉरिटी और भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन मिल चुका है। ओप्पो की सब-ब्रांड रियलमी अगले महीने रियलमी 11 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकती है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, रियलमी 11 प्रो+ में नया डाइमेंसिटी 7-सीरीज चिपसेट होगा, जो 2.6GHz तक स्पीड सपोर्ट करेगा। टेना सर्टिफिकेशन में भी रियलमी 11 प्रो और 11 प्रो+ में 2.6GHz चिपसेट दिखाई देता है।

फीचर्स

रियलमी 11 प्रो के फीचर्स

रियलमी 11 प्रो+ में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। स्मार्टफोन के चिपसेट को 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200MP का मुख्य कैमरा, 8MP का वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। हैंडसेट में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।