Page Loader
रियलमी 11 प्रो इस महीने होगा लॉन्च, प्री-ऑर्डर पर मुफ्त मिलेगा रियलमी वॉच 2 प्रो
रियलमी 11 प्रो में 5,000mAh की बैटरी है (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी 11 प्रो इस महीने होगा लॉन्च, प्री-ऑर्डर पर मुफ्त मिलेगा रियलमी वॉच 2 प्रो

Jun 04, 2023
12:30 pm

क्या है खबर?

रियलमी 11 प्रो सीरीज स्मार्टफोन 8 जून को भारत और दुनियाभर के अन्य बाजारों में लॉन्च होंगे, जिसमें रियलमी 11 प्रो और 11 प्रो+ शामिल है। टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने आधिकारिक लॉन्च से पहले रियलमी 11 प्रो सीरीज के एक पोस्टर का खुलासा किया है। पोस्टर के मुताबिक, रियलमी 11 प्रो सीरीज को 8 जून से ऑफलाइन प्री-बुक किया जा सकता है। रियलमी डिवाइस को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 4,499 रुपये की रियलमी वॉच 2 प्रो मुफ्त में मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन

रियलमी 11 प्रो सीरीज के स्पेसिफिकेशन 

रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ स्मार्टफोन्स में FHD+ रेजोल्यूशन और और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। हैंडसेट डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉयड 13 OS पर रियलमी UI 4.0 के साथ चलेंगे। दोनों स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है। प्रो मॉडल 67W फास्ट चार्जिंग और प्रो+ 100W चार्जिंग सपोर्ट करता है। 11 प्रो में 100MP और 11 प्रो+ में 200MP का मुख्य कैमरा दिया गया है।