अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का नकली वीडियो वायरल, केंद्रीय मंत्री ने कंपनियों को दी ये नसीहत
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का असली लगने वाला एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 24 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कानूनी उपायों की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए इस वीडियो को शेयर किया है। अब केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गलत सूचना से प्लेटफार्मों को निपटाने की जरूरत है।
केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट में क्या लिखा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर राजीव चंद्रशेखर ने एक पोस्ट मे लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इंटरनेट का उपयोग करने वाले सभी डिजिटल नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।' पोस्ट में अप्रैल, 2023 में अधिसूचित IT नियमों का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री ने उन दिशानिर्देशों का भी जिक्र किया, जिनका सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को कानूनी दायित्व के रूप में पालन करना है।
डीपफेक वीडियो क्या होता है?
डीपफेक वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके बनाया जाता है। इसमें साइबर अपराधी किसी को निशाना बनाने के लिए उसके आवाज और चेहरे को किसी दूसरे वीडियो के साथ जोड़ देते हैं, जो देखने में बिल्कुल असली लगता है। अभिनेत्री रश्मिका का वीडियो भी इसी तरह बनाया गया है, जिसमें किसी दूसरी लड़की के वीडियो में उनका चेहरा लगा दिया गया है। वर्तमान में ऐसे हजारों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।