LOADING...
क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिप किया लॉन्च, जानिए इसकी खासियत
क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिप किया लॉन्च (तस्वीर: क्वालकॉम)

क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिप किया लॉन्च, जानिए इसकी खासियत

Nov 26, 2025
03:36 pm

क्या है खबर?

चिप निर्माता दिग्गज क्वालकॉम ने अपना नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिप लॉन्च कर दिया है, जिसे पिछले महीने आए हाई-एंड स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 से सस्ता विकल्प माना जा रहा है। यह चिप फ्लैगशिप स्मार्टफोन के किफायती मॉडल को पावर देने के लिए डिजाइन की गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें कई जरूरी फीचर वही हैं, जो एलीट वर्जन में मिलते हैं, लेकिन परफॉर्मेंस थोड़ी कम रखी गई है।

बदलाव 

प्रोसेसर और CPU परफॉर्मेंस में मुख्य बदलाव 

नए 8 जेन 5 में वही ओरियन CPU स्ट्रक्चर है जो एलीट वर्जन में मिलता है, लेकिन इसकी क्लॉक स्पीड कम की गई है। इस चिप में 2 प्राइम कोर 3.8GHz तक और 6 परफॉर्मेंस कोर 3.32GHz तक चलते हैं, जबकि एलीट वर्जन इससे काफी तेज है। क्वालकॉम का कहना है कि 2023 के 8 जेन 3 चिपसेट की तुलना में CPU परफॉर्मेंस 36 प्रतिशत और GPU परफॉर्मेंस 11 प्रतिशत बेहतर है।

फीचर्स

नेटवर्क, स्टोरेज और AI फीचर्स में कमी

इस चिप में X80 मॉडेम दिया गया है जिसकी 5G स्पीड एलीट वर्जन से थोड़ी कम है। एड्रेनो GPU और हेक्सागन NPU की क्षमता भी थोड़ी कम की गई है। नया चिप लेटेस्ट UFS 4.1 स्टोरेज सपोर्ट नहीं करता, लेकिन वाई-फाई, ब्लूटूथ, UWB और सैटेलाइट सपोर्ट जैसे कई फीचर्स एलीट वर्जन जैसे ही हैं। इसमें डिस्प्ले सपोर्ट और कैमरा ऑप्शन भी लगभग समान रखे गए हैं, जिससे परफॉर्मेंस स्थिर बनी रहती है।

Advertisement

फोन

जल्द आएंगे नए फोन

क्वालकॉम ने बताया कि मोटोरोला, वनप्लस और वीवो जैसी कंपनियां इस चिपसेट का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं। इस चिप वाले पहले स्मार्टफोन कुछ ही हफ्तों में लॉन्च होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि यह चिप वनप्लस 15R में भी देखने को मिल सकती है, जिसे 17 दिसंबर को अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा, और आने वाले महीनों में कई अन्य ब्रांड भी इसे अपने नए फ्लैगशिप मॉडल में शामिल कर सकते हैं।

Advertisement