LOADING...
हुआवे ने 8,000 निट्स स्क्रीन ब्राइटनेस वाला दुनिया का सबसे चमकदार स्मार्टफोन किया लॉन्च
हुआवे ने सबसे अधिक ब्राइटनेस वाला स्मार्टफोन किया लॉन्च (तस्वीर: हुआवे)

हुआवे ने 8,000 निट्स स्क्रीन ब्राइटनेस वाला दुनिया का सबसे चमकदार स्मार्टफोन किया लॉन्च

Nov 26, 2025
01:34 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने दुनिया का सबसे अधिक ब्राइटनेस सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने चीन में अपनी नई मेट 80 सीरीज लॉन्च की, जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान मेट 80 प्रो मैक्स ने खींचा है। हुआवे का दावा है कि इस फोन में दी गई डुअल-लेयर OLED स्क्रीन 8,000 निट्स तक की रिकॉर्ड ब्राइटनेस दे सकती है। कंपनी ने इसके साथ नया मेट X7 फोल्डेबल फोन भी लॉन्च किया है।

खासियत

मेट 80 सीरीज की ब्राइटनेस और डिस्प्ले की खासियत

मेट 80 प्रो मैक्स में 6.9 इंच की डुअल-लेयर OLED स्क्रीन दी गई है, जिसे सबसे ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले कहा जा रहा है। यह रियलमी GT 8 प्रो के 7,000 निट्स से भी ज्यादा है। फोन में फ्लैट स्क्रीन डिजाइन और चौकोर साइड दिए गए हैं, जो इसे बाकी फोन से अलग बनाते हैं। पीछे की तरफ गोल कैमरा मॉड्यूल और वायरलेस चार्जिंग कॉइल मिलकर एक यूनिक '8' जैसा लुक देते हैं, जो फोन की पहचान बन गया है।

फीचर

मेट 80 सीरीज के फीचर और हार्डवेयर

सीरीज में मेट 80, मेट 80 प्रो, प्रो मैक्स और RS अल्टीमेट डिजाइन शामिल हैं। सभी फोन हुआवेई के किरिन चिपसेट पर चलते हैं। RS अल्टीमेट मॉडल में 20GB रैम तक मिलती है। प्रो मैक्स मॉडल में 6,000mAh बैटरी है और इसमें डुअल पेरिस्कोप कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा, कैमरों के लिए एक एक्स्ट्रा टेलीफोटो एक्सटेंडर किट का सपोर्ट भी दिया गया है, जो इसे फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए खास बनाता है।

Advertisement

अन्य

मेट X7 फोल्डेबल और अन्य लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स

मेट 80 सीरीज के साथ कंपनी ने नया मेट X7 फोल्डेबल फोन भी लॉन्च किया है, जिसमें IP58 और IP59 डस्ट- और वॉटर-रेसिस्टेंस दी गई है। इसमें बड़ी 5,600mAh बैटरी और अपग्रेडेड चिपसेट मिलता है। इस बड़े लॉन्च में हुआवे ने फोन के अलावा नए स्मार्टवॉच, लैपटॉप, टैबलेट, ईयरबड, टीवी और राउटर भी पेश किए हैं। ये सभी प्रोडक्ट अभी सिर्फ चीन में उपलब्ध हैं, लेकिन कुछ के भविष्य में इंटरनेशनल बाजार में आने की संभावना है।

Advertisement