Page Loader
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी सुविधा, क्वालकॉम ला रही नया फीचर
क्वालकॉम एंड्रॉइड फोन के लिए इमरजेंसी सैटेलाइट फीचर ला रही है (तस्वीर: हुवावे)

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी सुविधा, क्वालकॉम ला रही नया फीचर

Jan 07, 2023
03:30 pm

क्या है खबर?

क्वालकॉम एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए इमरजेंसी सैटेलाइट फीचर ला रही है। क्वालकॉम ने घोषणा की है कि उसके नए प्रोसेसर और मोडेम 'स्नैपड्रैगन सैटेलाइट' नामक फीचर के साथ आएंगे। इससे नेटवर्क न होने की स्थिति में आपातकालीन सेवाओं से संपर्क किया जा सकेगा। नया सैटेलाइट फीचर उन एंड्रॉयड उपकरणों पर उपलब्ध होगा, जिनमें क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC है। बता दें, ऐपल ने आईफोन 14 सीरीज को सैटेलाइट इमरजेंसी फीचर के साथ लॉन्च किया था।

शुल्क

मैसेजिंग के लिए देना पड़ सकता है शुल्क

क्वालकॉम एंड्रॉयड यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए इमरजेंसी सैटेलाइट फीचर को बेहतर तरीके से लागू कर रही है। शुरुआती दौर में स्नैपड्रैगन सैटेलाइट फीचर आपातकालीन स्थितियों में उपयोग करने के लिए सीमित रहेगा। इससे यूजर्स दूरदराज के क्षेत्र में बिना मोबाइल सेवा के मदद के भी किसी से संपर्क कर सकेंगे। यूजर्स को बाद में मुफ्त मैसेजिंग की अनुमति नहीं होगी और इसके लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा। हालांकि, अभी शुल्क बारे में विवरण उपलब्ध नहीं है।