
वनप्लस 10R का प्राइम ब्लू एडिशन 22 सितंबर को भारत में होगा लॉन्च
क्या है खबर?
वनप्लस कंपनी ने खुलासा किया है कि वह वनप्लस 10R का प्राइम ब्लू एडिशन 22 सितंबर को भारत में लॉन्च करने वाली है।
स्मार्टफोन पहले से ही दो कलर, फॉरेस्ट ग्रीन और सिएरा ब्लैक में उपलब्ध है।
मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 120Hz की AMOLED डिस्प्ले, डाइमेंशन 8100 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल हैं।
बता दें कि वनप्लस 10R का प्राइम ब्लू एडिशन दो बैटरी वर्जन में उपलब्ध होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
10R भारत में वनप्लस द्वारा पेश किया जाने वाला एक लोकप्रिय किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह फोन अप्रैल महीने में भारत में लॉन्च हुआ था।
डिवाइस को डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर, 150W फास्ट चार्जिंग के साथ दमदार बैटरी और मोबाइल को ठंडा रखने के लिए फोन में 3D पैसिव कूलिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है।
अब प्राइम ब्लू एडिशन के पेश होने से वनप्लस 10R की बिक्री को बढ़ावा मिल सकता है।
डिजाइन और डिस्प्ले
स्मार्टफोन में है 120Hz की AMOLED डिस्प्ले
वनप्लस 10R में पंच होल कट-आउट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर है।
डिवाइस में 6.7 इंच की फुल HD+ (2412x1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
इसके अलावा डिस्प्ले में 950 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।
प्राइम ब्लू एडिशन में पीछे के कैमरा पैनल मॉड्यूल के नीचे वर्टिकल स्ट्राइप्स और ग्रेडिएंट फिनिश मिलेगी।
कैमरा
फोन में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वनप्लस 10R स्मार्टफोन के पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है। जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट भी मिलता है।
इसके अलावा आठ मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में फ्रंट-फेसिंग यूनिट इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
प्रोसेसर
डाइमेंशन 8100 मैक्स प्रोसेसर से लैस होगा ये फोन
वनप्लस 10R में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स प्रोसेसर है , जो 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जुड़ा है।
यह एंड्रॉयड 12 आधारित ऑक्सीजन OS पर का करता है।
इसका प्राइम ब्लू एडिशन दो बैटरी वर्जन के साथ उपलब्ध होगा।
पहले में 150W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी और दूसरे में 5,000mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट-चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
जानकारी
वनप्लस 10R की कीमत और उपलब्धता
भारत में वनप्लस 10R के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है जबकि 12GB+256GB स्टोरज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है।। प्राइम ब्लू एडिशन को अमेजन के माध्यम से खरीदा जाएगा।