LOADING...
भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस 10R 5G स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत
भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस 10R 5G स्मार्टफोन

भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस 10R 5G स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत

Apr 29, 2022
02:52 pm

क्या है खबर?

वनप्लस कंपनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 10R लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को चीन में वनप्लस ऐस के रूप में लॉन्च किया जा चुका है। फोन वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस डॉट इन, अमेजन इंडिया की वेबसाइट, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, क्रोमा स्टोर्स और चुनिंदा पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। पहली सेल 4 मई को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

डिस्प्ले

वनप्लस 10R में है 6.7-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले

वनप्लस 10R में 6.7 इंच की फुल HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और यह 720Hz टच रिस्पॉन्स रेट से लैस है। वनप्लस 10R स्मार्टफोन एंड्यूरेंस एडिशन मॉडल 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 150W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दूसरा मॉडल 5,000mAh की बैटरी से लैस है, जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर

वनप्लस 10R में है मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स SoC

वनप्लस 10R 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। यह प्रोसेसर 2.85Ghz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इसे ARM Mali-G610 MC6 GPU के साथ इंटीग्रेट किया गया है। फोन 12GB LPDDR5 रैम और 512GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में UFS 3.1 का सपोर्ट मिलता है और यह डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर आधारित कलर OS 12 के साथ आता है।

कैमरा

वनप्लस 10R में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

वनप्लस 10R स्मार्टफोन के पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में फ्रंट-फेसिंग यूनिट इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कीमत

भारत में वनप्लस 10R की क्या है कीमत?

वनप्लस 10R 80W वाले वेरिएंट की कीमत 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 38,999 रुपये रखी गई है। फोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 42,999 रुपये है। यह फोन फॉरेस्ट ग्रीन और सिएरा ब्लैक कलर में पेश किया गया है। 150W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग वाला वनप्लस 10R एंड्यूरेंस एडिशन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 43,999 रुपये में आया है। इसे एक ही रंग सिएरा ब्लैक में पेश किया गया।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

साल 2018 मे वनप्लस कंपनी का वनप्लस 6 कम समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि 22 दिनों में कंपनी इस हैंडसेट के 10 लाख से ज्यादा यूनिट बेची थी।