64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आएगाा पोको X4 GT स्मार्टफोन, लीक हुए स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
पोको कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको X4 GT को ग्लोबल मार्केट में उतारने के लिए तैयार है। यह स्मार्टफोन 23 जून को लॉन्च किया जा सकता है। ऑफिशियल लॉन्च से कुछ दिन पहले ही स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन नजर आए हैं।
लीक के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा। इसके अलावा फोन में LCD डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 SoC दिया जा सकता है।
जानकारी
टिप्स्टर योगेश बरार ने शेयर किए स्पेसिफिकेशन
टिप्स्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने ट्विटर पर स्मार्टफोन को लेकर जानकारी दी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 पर काम करेगा। फोन में 6.6 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले हो सकती है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है।
ट्विटर पोस्ट
ये रहा टिप्स्टर योगेश बरार का ट्वीट
POCO X4 GT
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) June 20, 2022
(rumoured)
- 6.6" FHD+ LCD, upto 144Hz (VRR)
- Dimensity 8100 SoC
- 6/8GB RAM
- 128/256GB storage
- Rear Cam: 64MP + 8MP (UW) + 2MP (macro)
- Front Cam: 20MP
- Android 12, MIUI 13
- 5,080mAh battery, 67W charging
- side mounted FP
- IP53 rating
- stereo speakers
स्पेसिफिकेशन
पोको X4 GT स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
पोको X4 GT स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले हो सकती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट मिलेगी, जो 8GB तक की रैम और 256GB के इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा हो सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 11T प्रो का रीब्रैंडेड वर्जन होगा।
कैमरा
पोको X4 GT में होगा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
पोको X4 GT में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
फोन में 5080mAh की बैटरी हो सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कीमत
जानें क्या हो सकती है पोको X4 GT स्मार्टफोन की कीमत
पोको X4 GT स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन 30,000 रुपये तक की कीमत में लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेट वेरिएंट 6GB+64GB और 8GB+128GB में पेश हो सकता है।
वहीं, रेडमी नोट 11T प्रो का बेस वेरिएंट 6GB+128GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,799 (20,952 रुपये), 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,999 (23,276 रुपये) और 8GB+ 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,199 (25,604 रुपये) है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पोको स्मार्टफोन्स आज के समय में भारत समेत पूरी दुनिया में 50 से अधिक देशों में बिक रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पोको फोन वास्तव में शाओमी के अंतर्गत आता है।