
केवल 6GB RAM के साथ लॉन्च होगा पोको M3, कंपनी ने दी जानकारी
क्या है खबर?
भारत में पोको M3 की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने जानकारी दे दी है कि इसे देश में एक ही रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) वेरिएंट में उतारा जाएगा।
हाल ही में आई खबरों के अनुसार कंपनी अपने इस नए बजट रेंज स्मार्टफोन को 2 फरवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।
लॉन्चिंग से पहले सिर्फ वेरिएंट ही नहीं बल्कि इसके फीचर्स का भी खुलासा हो गया है।
इसमें दमदार बैटरी के साथ-साथ कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे।
जानकारी
स्मार्टफोन में मिलेगी 6.53 इंच की डिस्प्ले
पोको M3 की बॉडी मेटालिक होगी। इसे देश में कई रंगों में लॉन्च किया जाएगा।
इसके अलावा इस अपकमिंग स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही पोको M3 में गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले प्रोटेक्शन दी जाएगी।
इस स्मार्टफोन में 19.5:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2340 पिक्सल वाली 6.53 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी जा सकती है।
कैमरा
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
पोको M3 में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा।
इसमें पीछे की ओर तीन कैमरों के साथ-साथ LED फ्लैश भी मिलेगा।
इस अपकमिंग स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8MP का सिंगल फ्रंट कैमरा लगा हुआ होगा।
पोको M3 का रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करेगा।
फीचर्स
दमदार प्रोसेसर से लैस होगा स्मार्टफोन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोको M3 में स्नैपड्रैगन 662 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।
इसके साथ ही यह स्मार्टफोन MIUI पर चलेगा। इसमें 6GB RAM के साथ-साथ 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 18W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी।
कनेक्टिविटी
स्मार्टफोन में दिए जाएंगे कई सेंसर्स
पोको के इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिए जा सकते हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पोको M3 स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 लगा हुआ होगा।
इसके साथ ही यह USB टाइप C 2.0, 3.5mm का ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS और BDS आदि फीचर्स से लैस हो सकता है।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
कीमत को लेकर अभी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे देश में इसे 12,000 रुपये में उतारा जा सकता है। सटीक कीमत 2 फरवरी को पता चलेगी।