26 अप्रैल को लॉन्च होगा पोको F4 GT स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
पोको अपनी F सीरीज के नए स्मार्टफोन पोको F4 GT को ग्लोबल मार्केट में उतारने के लिए तैयार है। यह स्मार्टफोन 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
रेडमी K50 गेमिंग एडिशन को पोको F4 GT के रूप में रीब्रांड किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
लिस्टिंग के अनुसार, पोको F4 GT स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC और 11GB रैम के साथ दिखाया गया है। यह स्मार्टफोन पोको F3 GT की जगह लेगा।
डिस्प्ले
हैंडसेट में होगी 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, पोको F4 GT स्मार्टफोन में कंपनी 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है।
बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी फोन का पॉवर देने के लिए इस फोन में 4,700mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है, जो 120w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
वहीं, पोको F3 GT को कंपनी की तरफ से 6.67 इंच की टर्बो AMLOED 10 बिट डिस्प्ले मिली थी।
प्रोसेसर
स्मार्टफोन में होगा स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट प्रोसेसर
यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट प्रोसेसर मिल सकता है। यह फोन 12GB तक की रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है।
OS की बात करें, तो फोन में एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स दिया जा सकता है।
वहीं, पोको F3 GT में स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1,200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था।
कैमरा
पोको F4 GT में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोटोग्राफी के लिए पोको F4 GT स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर के साथ आठ मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर और दो मेगापिक्सल का तीसरा मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है।
वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल सोनी IMX596 कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
कीमत
जानें पोको F4 GT स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी की तरफ से पोको F4 GT स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत पोको F3 GT के आसपास हो सकती है।
बता दें कि भारत में पोको F3 GT का बेस वेरिएंट 26,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ था।
फिलहाल, अभी यह फोन ग्लोबल मार्केट में 26 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है। इसके बाद ही इस स्मार्टफोन की सटीक कीमत सामने आएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पोको स्मार्टफोन्स आज के समय में भारत समेत पूरी दुनिया में 50 से अधिक देशों में बिक रहे हैं। वैसे तो पोको आज के समय में खुद को शाओमी से अलग मानता है, लेकिन वास्तव में पोको फोन ग्लोबली शाओमी के अंतर्गत आता है।