LOADING...
प्रधानमंत्री मोदी ने दी BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क की सौगात, जल्द शुरू होगी 5G सर्विस 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी 4G नेटवर्क का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री मोदी ने दी BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क की सौगात, जल्द शुरू होगी 5G सर्विस 

Sep 27, 2025
12:47 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (27 सितंबर) को ओडिशा के झारसुगुड़ा में भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के स्वदेशी 4G नेटवर्क का उद्घाटन किया। इससे भारत दूरसंचार उपकरण बनाने वाले डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देशों की सूची में शामिल हो गया। BSNL के रजत जयंती के अवसर पर 92,600 4G प्रौद्योगिकी साइट्स सहित 97,500 से अधिक 4G टावर्स का उद्घाटन किया। इनका निर्माण स्वदेशी तकनीक से लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

बयान 

क्या बोले प्रधानमंत्री?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक समय था, जब दुनिया टेलीकॉम के क्षेत्र में 2G और 3G तकनीक के साथ आगे बढ़ रही थी, तब भारत पीछे रह गया। उन्होंने कहा, "हमें गर्व है हमारे स्वदेशी प्रयासों ने नया इतिहास रच दिया है।भारत उन 5 देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिनके पास स्वदेशी टेलीकॉम तकनीक है।" मोदी ने ओडिशा में सेमीकंडक्टर पार्क की घोषणा करते हुए कहा कि संसाधन संपन्न यह राज्य अब पीछे नहीं रहेगा।

ट्विटर पोस्ट

कार्यक्रम में यह बोले प्रधानमंत्री मोदी 

फायदा 

इस तकनीक से क्या होगा फायदा?

BSNL 4G नेटवर्क को तैयार करने में टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (TCS ) ने अहम भूमिका निभाई है, वहीं तेजस नेटवर्क्स ने रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) डेवलप किया। 4G रोलआउट से BSNL के 9 करोड़ से अधिक यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा मिलेगा और नेटवर्क की समस्या से साथ छोड़ चुके लोग वापस आ सकते हैं। इसे आसानी से 5G नेटवर्क में अपग्रेड किया जा सकेगा। दिल्ली और मुंबई में साल के आखिर तक 5G सेवा शुरू हो जाएगी।