LOADING...
रिफंड दिलाने के बहाने जालसाजों ने की ठगी, अकाउंट से उड़ाए 7 लाख रुपये 
भिलाई से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है (तस्वीर: फ्रीपिक)

रिफंड दिलाने के बहाने जालसाजों ने की ठगी, अकाउंट से उड़ाए 7 लाख रुपये 

May 02, 2024
02:37 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के भिलाई से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों बस टिकट का पैसा ऑनलाइन रिफंड कराने के बहाने एक व्यक्ति से 7 लाख रुपये की ठगी कर ली है। ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने जालसाजों के खिलाफ साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

ठगी

जालसाजों ने ऐसे दिया ठगी को अंजाम

पीड़ित ओमप्रकाश लिल्हारे एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बस टिकट बुक कर रहे थे, लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण टिकट बुक नहीं हुआ और उनके अकाउंट से पैसा कट गया। इसके बाद उन्होंने इंटरनेट से टोल-फ्री नंबर निकाल कर रिफंड पाने के लिए कस्टमर केयर अधिकारी को कॉल किया जो की जालसाजों का नंबर निकाला। जालसाज ने रिफंड दिलाने के बहाने उनसे एक ऐप इंस्टॉल करवाया और उनकी वित्तीय जानकारी हासिल कर 7 लाख रुपये ठग लिए।

सुरक्षा

ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?

ऐसी ठगी से सुरक्षित रहने के लिए कभी भी किसी कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए संबंधित कंपनी के वेबसाइट और ऐप में दिए गए नंबर का ही उपयोग करें। किसी अनजान कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन ना करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान के साथ साझा ना करें और कोई अनजान ऐप इंस्टाल ना करें। ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।