Page Loader
पाकिस्तान ने एक्स पर लगाया प्रतिबंध, सुरक्षा चिताओं का दिया हवाला
पाकिस्तान ने एक्स पर प्रतिबंध लगाया

पाकिस्तान ने एक्स पर लगाया प्रतिबंध, सुरक्षा चिताओं का दिया हवाला

Apr 17, 2024
04:20 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान ने एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर आज (17 अप्रैल) प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान सरकार की तरफ से पुष्टि की गई है कि उसकी तरफ से सुरक्षा चिताओं का हवाला देते हुए फरवरी में ही एक्स पर इस प्रतिबंध की लेकर आदेश दिया गया था। हालांकि, पाकिस्तान सरकार की तरफ से इस प्रतिबंध को लेकर आधिकारिक तौर पर आज पुष्टि की गई है।

रिपोर्ट

फरवरी में कई यूजर्स ने किया था यह रिपोर्ट

फरवरी के मध्य से ही कई यूजर्स को पाकिस्तान में एक्स का उपयोग करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इन समस्याओं को लेकर यूजर्स ने कई बार रिपोर्ट भी किया था, लेकिन सरकार ने इसके बारे में अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अब पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने बताया है कि उसने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के चलते फरवरी में एक्स को अस्थायी रूप से ब्लॉक करने का आदेश दिया था।

वजह

नियमों को लागू करने में विफल रही है एक्स

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक्स कथित तौर पर पाकिस्तान सरकार के वैध निर्देशों का पालन करने और इसका दुरुपयोग करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने में पूरी तरह असफल रही है। यही कारण है कि पाकिस्तान सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाने का बड़ा फैसला लिया। इस प्रतिबंध को लेकर फिलहाल सोशल मीडिया कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।