Page Loader
स्नेपड्रैगन 695 SoC से लैस होगा ओप्पो रेनो 8Z 5G, गीकबेंच से हुआ खुलासा
जल्द लॉन्च होगा ओप्पो रेनो 8Z स्मार्टफोन (तस्वीरः @evleaks)

स्नेपड्रैगन 695 SoC से लैस होगा ओप्पो रेनो 8Z 5G, गीकबेंच से हुआ खुलासा

Aug 02, 2022
04:39 pm

क्या है खबर?

ओप्पो कंपनी अपनी रेनो 8 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो ओप्पो रेनो 8Z 5G होगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। फोन को गीकबेंच पर ऑक्टा कोर क्वालकॉम प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ लिस्ट किया गया है। इसके पहले भी फोन को कई सर्टिफिकेशन पर भी देखा जा चुका है। इसके अलावा एक टिप्स्टर द्वारा फोन का पोस्टर भी शेयर किया गया है।

लीक

ओप्पो रेनो 8Z 5G का मॉडल नंबर है CPH2457

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार , ओप्पो रेनो 8 सीरीज का यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नेपड्रैगन SoC को स्पोर्ट करते हुए देखा गया है, जिसमें 1.80GHz फ़्रीक्वेंसी के साथ 6 कोर और 2.21GHz पर 2 कोर क्लॉक किए गए हैं। यह संभवतः क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर में 687 अंक और मल्टी-कोर परीक्षणों में 1,920 अंक प्राप्त किए है। यह एंड्रॉयड 12 पर काम कर सकता है।

कैमरा

ओप्पो रेनो 8Z 5G मे पीछे की तरफ होगा तीन कैमरों का सेटअप

समान CPH2457 मॉडल नंबर वाला एक स्मार्टफोन भी कई सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर देखा गया था। नेशनल कम्युनिकेशंस कमिशन (NCC) लिस्टिंग के मुताबिक, ओप्पो रेनो 8Z में पीछे की तरफ एक आयताकार कैमरा सेटअप होगा। टिप्स्टर इवान ब्लास ने फोन का पोस्टर शेयर किया है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें दो बड़े साइज के कैमरों के चारों ओर RGB लाइट है। कैमरा सेटअप के नीचे 'AI पोर्ट्रेट कैमरा' टेक्स्ट देखा जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

ये रहा टिप्स्टर इवान ब्लास का ट्वीट

डिजाइन

ओप्पो रेनो 8Z स्मार्टफोन का डिजाइन

शेयर की गई तस्वीरों के मुताबिक, ओप्पो रेनो 8Z में फ्लैट किनारों के साथ एक बॉक्सी डिजाइन है। फोन के फ्लैट साइड में सिम कार्ड स्लॉट और वॉल्यूम बटन हैं, जिसके ऊपर एक माइक्रोफोन है। इसके अलावा तस्वीरों को देखकर लगता है कि फोन के नीचे एक 3.5mm ऑडियो जैक, एक USB-C पोर्ट, एक माइक्रोफोन और एक स्पीकर ग्रिल है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

स्टोरेज वेरिएंट

तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश हो सकता है ओप्पो रेनो 8Z स्मार्टफोन

माना जा रहा है कि कंपनी ओप्पो रेनो 8Z स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश कर सकती है। फोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा, फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और हाई-एंड 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश होगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फिलहाल, कीमत को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

चीन की टेक कंपनी ओप्पो ने साल 2008 में मोबाइल फोन बाजार में प्रवेश किया था। इसके बाद जून 2012 में कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था, इस स्मार्टफोन का नाम U701 Ulike है।