भारत में लॉन्च हुए ओप्पो रेनो 8, रेनो 8 प्रो स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर
भारत में ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद कंपनी ने रेनो 8 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में ओप्पो रेनो 8 और ओप्पो रेनो 8 प्रो स्मार्टफोन शामिल है। रेनो 8 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में फुल HD+ डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। आइए जानें, भारतीय बाजार में दोनों स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन क्या है।
ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले में 20:09 आस्पेक्ट रेशियो और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC है, जिसे 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ से जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरOS 12.1 पर काम करता है।
ओप्पो रेनो 8 फोन में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल और दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी औऱ वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W सुपर फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओप्पो रेनो 8 प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो 8 प्रो में 6.7 इंच की फुल HD+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट, SGS लो मोशन ब्लर, SGS लो ब्लू लाइट, अमेजन HDR सर्टिफिकेशन और नेटफ्लिक्स HD सर्टिफिकेशन है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स SoC है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक का UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है।
ओप्पो रेनो 8 प्रो फोन में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो रेनो 8 प्रो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 का प्राइमरी कैमरा है। कैमरे के साथ MariSilicon X NPU को भी शामिल किया है। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल और दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W सुपर फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
भारत में ओप्पो रेनो 8 और ओप्पो रेनो 8 प्रो की कीमत
ओप्पो रेनो 8 सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। यह दो कलर- ब्लैक और गोल्ड में उपलब्ध है। ओप्पो रेनो 8 प्रो 12GB+256GB में पेश हुआ है, जिसकी कीमत 45,999 रुपये है। यह ग्लेज्ड ब्लैक और ग्लेज्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ICICI, SBI, कोटक और BoB क्रेडिट-डेबिट कार्ड से रेनो 8 खरीदने पर 10 प्रतिशत कैशबैक (3,000 रुपये तक) और रेनो 8 प्रो खरीदने पर 4,000 रुपये तक का ऑफर है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में ओप्पो की उपस्थिति तेजी से बढ़ रही है, ब्रांड के पास अब बाजार की हिस्सेदारी का लगभग 11 फीसदी हिस्सा है। टॉप पर शाओमी कंपनी है, जिसके पास बाजार की हिस्सेदारी का 23 फीसदी से ज्यादा का हिस्सा है।