21 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगे ओप्पो रेनो 8, रेनो 8 प्रो स्मार्टफोन
ओप्पो कंपनी अपनी रेनो 8 सीरीज को भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में ओप्पो रेनो 8 और ओप्पो रेनो 8 प्रो स्मार्टफोन शामिल है। इसके अलावा, ओप्पो कंपनी ने खुलासा किया है कि प्रो मॉडल ओप्पो के स्वामित्व वाली मैरिसिलिकॉन एक्स इमेजिंग चिप के साथ आएगा। इसी बीच एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि फोन भारत में 21 जुलाई को लॉन्च हो सकता है।
कंपनी ने खुद दोनों फोन्स की दी जानकारी
लॉन्च से पहले ओप्पो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रेनो 8 सीरीज की एक माइक्रोसाइट बनाई है, जिसमें ओप्पो रेनो 8 और रेनो 8 प्रो के बारे में जानकारी दी गई है। ओप्पो रेनो 8 में बेहतर वीडियो और स्टिल इमेज का एक्सपीरियंस मिलेगा। बता दे, कंपनी ने इस साल की शुरुआत में चीन में तीन स्मार्टफोन- ओप्पो रेनो 8, ओप्पो रेनो 8 प्रो और ओप्पो रेनो 8 प्रो प्लस लॉन्च किए थे।
ओप्पो इंडिया का ट्वीट
ओप्पो रेनो 8 में होगी 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले
ओप्पो रेनो 8 में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट होगा। प्रोसेसर की बात करें तो ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC हो सकात है। फोन में पीछे की तरफ कितने कैमरे होंगे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W सुपर फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
ओप्पो रेनो 8 प्रो के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो 8 प्रो मॉडल में 6.62 इंच की फुल HD+ AMOLED E4 डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 7 Gen 1 SoC का इस्तेमाल हो सकता है। अन्य फीचर की बात करें तो फोन 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 4,500mAh की बैटरी शामिल हो सकती है, जिसमें 80W सुपर फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। बता दें, भारत में ओप्पो 7 सीरीज को फरवरी 2022 को लॉन्च किया गया था।
ओप्पो रेनो 7 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो 7 में 6.4 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले और ओप्पो रेनो 7 प्रो में 6.5 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 90Hz का रिफ्रेश रेट है। दोनों ही स्मारटफोन के पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें रेनो 7 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तो रेनो 7 प्रो में 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट में दोनों ही स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
जानें ओप्पो रेनो 8 सीरीज की कीमत
कीमत की बात करें तो ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 30,000 रुपये तक की कीमत में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा ओप्पो रेनो 8 प्रो की कीमत 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। भारत में ओप्पो रेनो 7 5G के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। इसके अलावा ओप्पो रेनो 7 प्रो 5G के 12GB+256GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में ओप्पो की उपस्थिति तेजी से बढ़ रही है, ब्रांड के पास अब बाजार की हिस्सेदारी का लगभग 11 फीसदी हिस्सा है। टॉप पर शाओमी कंपनी है, जिसके पास बाजार की हिस्सेदारी का 23 फीसदी से ज्यादा का हिस्सा है।