ओप्पो रेनो 12 5G सीरीज भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा समेत हैं ये फीचर्स
ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G और रेनो 12 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ओप्पो रेनो 12 प्रो की बिक्री स्पेस ब्राउन और सनसेट गोल्ड रंग में 18 जुलाई से शुरू होगी, जबकि रेनो 12 को खरीददार 25 जुलाई से एस्ट्रो सिल्वर, मैट ब्राउन और सनसेट पीच रंग में खरीद सकेंगे। ओप्पो के नए फोन फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी छूट भी उपलब्ध कराएगी।
दोनों हैंडसेट में है एक समान डिस्प्ले
ओप्पो रेनो 12 प्रो और रेनो 12 में 1,080x2,412 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। ओप्पो रेनो 12 प्रो की स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है, जबकि रेनो 12 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i कोटिंग है। दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट से लैस हैं और एंड्रॉयड 14 पर आधारित कलरOS 14.1 पर चलते हैं।
दोनों में हैं अलग-अलग कैमरा सेटअप
ओप्पो रेनो 12 प्रो के रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टाबीलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 8MP, अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेनो 12 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलता है।
कितनी है कीमत?
ओप्पो ने रेनो 12 5G सीरीज में लंबे बैकअप कर लिए 80W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ कंपनी ने 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक की है। भारत में ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G की कीमत 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 36,999 रुपये और 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल के लिए 40,999 रुपये निर्धारित है। ओप्पो रेनो 12 5G की कीमत 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये तय की गई है।