ओप्पो रेनो 11 सीरीज टेलीफोटो कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने आज (12 जनवरी) भारतीय बाजार में अपने ओप्पो रेनो 11 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें रेनो 11 और रेनो 11 प्रो मॉडल शामिल है। कंपनी ने कहा है कि ओप्पो रेनो 11 प्रो और रेनो 11 क्रमशः 18 और 25 जनवरी से बिक्री पर उपलब्ध होंगे। सीरीज के दोनों स्मार्टफोन आज से ही फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन आउटलेट्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।
ओप्पो रेनो 11 में है 32MP टेलीफोटो कैमरा
ओप्पो रेनो 11 में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। हैंडसेट के रियर पैनल पर 50MP (OIS) मुख्य, 32MP टेलीफोटो, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 8GB+256GB मॉडल के लिए 29,999 रुपये है।
ओप्पो रेनो 11 प्रो में है 4,700mAh की बैटरी
ओप्पो रेनो 11 प्रो में रेनो 11 के समान डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट से लैस है। इसमें 4,700mAh की बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका रियर और फ्रंट कैमरा सेटअप भी रेनो 11 के लगभग समान ही है, लेकिन इसके मुख्य कैमरा के लिए इसमें 50MP IMX890 फ्लैगशिप-ग्रेड सेंसर मिलता है। रेनो 11 प्रो के 12GB+256GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। यह पर्ल व्हाइट और रॉक ग्रे रंग में आता है।