ओप्पो रेनो 10 प्रो हुआ सस्ता, अब सिर्फ इतनी कीमत में खरीद सकते हैं आप
क्या है खबर?
ओप्पो भारतीय बाजार में जल्द ही ओप्पो रेनो 11 सीरीज को लॉन्च कर सकती है।
रेनो 11 सीरीज के लॉन्च से पहले कंपनी ने रेनो 10 प्रो 5G की कीमत में कटौती कर दी है।
कंपनी ने जुलाई, 2023 में भारत में रेनो 11 प्रो 5G को 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
हालांकि, अब कंपनी ने इसकी कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है, जिससे इसकी कीमत 37,999 रुपये हो गई है।
फीचर्स
ओप्पो रेनो 10 प्रो में है OLED डिस्प्ले
ओप्पो रेनो 10 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.74 इंच की OLED डिस्प्ले दे सकती है।
हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित कलरOS 13.1 पर बूट करता है।
सुरक्षा के लिए इसके डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
फीचर्स
हैंडसेट में है 4,600mAh की बैटरी
ओप्पो रेनो 10 प्रो में 4,600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे हैं, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 32MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है। यह सिल्वर ग्रे और ग्लॉसी पर्पल कलर में आता है।