ओप्पो रेनो 10 प्रो+ स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ होगा लॉन्च, जानिए अन्य फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो इस साल मई या जून महीने में रेनो 10 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। आगामी स्मार्टफोन सीरीज में रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ मॉडल के शामिल होने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले रेनो 10 प्रो+ मॉडल से जुड़े स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, रेनो 10 प्रो+ हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होगा।
ओप्पो रेनो 10 प्रो+ के संभावित फीचर्स
ओप्पो रेनो 10 प्रो+ में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी हो सकती है, जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। डिवाइस के रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP का सोनी IMX890 मुख्य कैमरा होगा, जिसे 8MP सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64MP पेरिस्कोप जूम कैमरा के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 32MP का सोनी IMX709 फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा।