Page Loader
ओप्पो पैड नियो को मिला IMDA सर्टिफिकेशन, इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च
ओप्पो पैड नियो में हेलियो G99 चिपसेट मिलेगा (तस्वीर: ओप्पो)

ओप्पो पैड नियो को मिला IMDA सर्टिफिकेशन, इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च

Nov 12, 2023
04:33 pm

क्या है खबर?

ओप्पो भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में ओप्पो पैड नियो नामक एक नया टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आगामी टैबलेट को हाल ही में IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर OPD2303 के साथ देखा गया है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी भी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। वनप्लस पैड गो के समान यह भी एक सस्ता टैबलेट हो सकता है।

फीचर्स

ओप्पो पैड नियो में मिलेगा हेलियो G99 चिपसेट

लीक रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो पैड नियो में 2.4K पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 11.35 इंच की LCD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। यह टैबलेट हेलियो G99 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। माइक्रो-SD कार्ड का उपयोग करके यूजर्स टैबलेट के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकेंगे। बॉक्स के बाहर टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर आधारित ऑक्सीजनOS 13.2 पर बूट करेगा।

फीचर्स

टैबलेट में होगी 8,000mAh की बैटरी 

ओप्पो पैड नियो मैं कंपनी 8,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है, जो USB टाइप-C पोर्ट के जरिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वीडियो देखने और गाना सुनने में यूजर्स को बेहतर ऑडियो मिले इसके लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 4 स्पीकर होने की संभावना है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। रियर पैनल पर भी 8MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।