भारत में ओप्पो पैड एयर 18 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत
क्या है खबर?
ओप्पो कंपनी भारत में अपना पहला टैबलेट ओप्पो पैड एयर को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
दरअसल, कंपनी 18 जुलाई को एक लॉन्च इवेंट आयोजित कर रही है, जिसमें ओप्पो रेनो 8 सीरीज के साथ TWS ईयरबड्स और ओप्पो पैड एयर लॉन्च करेगी।
माना जा रहा है कि ओप्पो एयर पैड को 6nm बेस्ड ऑक्टा कोर स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। यह इंडस्ट्री का पहला सनसेन डून 3D टेक्सचर वाला टैबलेट होगा।
डिस्प्ले
ओप्पो पैड एयर में होगी 10.36 इंच की डिस्प्ले
ओप्पो पैड एयर पिछले साल चीन में लॉन्च हुआ था और भारत में चीनी मॉडल के समान ही स्पेक्स के साथ आने की उम्मीद है।
टैबलेट में 2K रेजोल्यूशन के साथ 10.36 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसकी रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। डिस्प्ले में 255ppi पिक्सेल डेंसिटी और ब्राइटनेस के 360 निट्स होंगे।
टैबलेट में आपको कोई फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन यह फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आएगा।
जानकारी
ओप्पो पैड एयर में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर का होगा इस्तेमाल
ओप्पो पैड एयर टैबलेट में कंपनी की तरफ से ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। यह टैबलेट एंड्रॉयड 12 पर आधारित कलरOS पर काम करेगा।
कैमरा
ओप्पो पैड एयर टैबलेट में होगा आठ मेगापिक्सल का कैमरा
ओप्पो पैड एयर टैबलेट में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें आठ मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
टैबलेट में 7,100mAh की बैटरी होगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
टैबलेट में एक USB टाइप-C पोर्ट होगा और इसमें डॉल्बी एटमॉस-ट्यून्ड क्वाड स्पीकर शामिल किए जा सकते हैं।
स्टोरेज, कीमत
जानें भारत में ओप्पो पैड एयर टैबलेट की कीमत
लीक के मुताबिक, ओप्पो पैड एयर टैबलेट दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसका बेस वेरिएंट 4GB+64GB और दूसरा 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश हो सकता है। इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इस टैबलेट को 15,000 रुपये की कीमत तक पेश किया जाएगा। हालांकि, कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में हर तीन सेकेंड मे ओप्पो कंपनी अपने एक स्मार्टफोन का उत्पादन करती है। इस कंपनी का प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है जो 110 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक महीने में 60 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन तैयार करती है।