Page Loader
ओप्पो पैड एयर 2 इसी महीने रेनो 11 सीरीज के साथ हो सकता है लॉन्च
ओप्पो पैड एयर 2 हेलियो G99 चिपसेट से लैस होगा (तस्वीर: ओप्पो)

ओप्पो पैड एयर 2 इसी महीने रेनो 11 सीरीज के साथ हो सकता है लॉन्च

Nov 13, 2023
11:31 am

क्या है खबर?

ओप्पो इस महीने अपने ओप्पो पैड एयर 2 को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, चीन की स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने वाली कंपनी अपने रेनो 11 सीरीज के साथ 23 नवंबर को ओप्पो पैड एयर 2 को भी लॉन्च करेगी। इसी साल अक्टूबर में वनप्लस ने वैश्विक बाजार में वनप्लस पैड गो का अनावरण किया था। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि पैड गो को चीन में ओप्पो पैड एयर 2 के रूप में रीब्रांड किया जाएगा।

फीचर्स

ओप्पो पैड एयर 2 हेलियो G99 चिपसेट से होगा लैस

लीक के अनुसार, ओप्पो पैड एयर 2 में 90Hz रिफ्रेश रेट और 2.8K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 11.35 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है। बेहतर प्रदर्शन के लिए आगामी टैबलेट हेलियो G99 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित कलरOS 13.2 पर बूट कर सकता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 8,000mAh की बैटरी मिलेगी।

फीचर्स

ओप्पो पैड नियो भी हो सकता है लॉन्च

कंपनी जल्द ही ओप्पो पैड नियो टैबलेट भी लॉन्च कर सकती है। ओप्पो पैड नियो में 2.4K पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 11.35 इंच की LCD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। रियर पैनल पर भी 8MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। यह भी हेलियो G99 चिपसेट से लैस होगा और इसमें भी 8,000mAh की बैटरी होगी।