ओप्पो ने लॉन्च किया अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो A77 5G, जानें क्या है कीमत
ओप्पो कंपनी ने अपनी A सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो A77 5G को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई, जो हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
ओप्पो A77 5G स्मार्टफोन में है 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले
ओप्पो A77 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ (720x1,612 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz तक है। डिस्प्ले मेंर पिक्सल डेनसिटी 269 पिक्सल प्रति इंच (PPI) है। डिस्प्ले 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है, इसमें DCI-P3 कलर सरगम का 100 फीसदी कवरेज है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन की लंबाई 163.8mm, चौड़ाई 75.1mm, मोटाई 7.99mm और वजन 190 ग्राम है।
फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ओप्पो A77 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में Mali-G57 MC2 GPU और 6GB तक LPDDR4x रैम दी गई है, जिसे 5GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड कलरOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
ओप्पो A77 5G में है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो A77 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों वाला सेटअप है, जिसमें f/1.7 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। कैमरा सेटअप में f/2.4 लेंस के साथ दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और डुअल LED फ्लैश दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.0 लेंस के साथ आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
जानें ओप्पो A77 5G की कीमत
थाईलैंड में ओप्पो A77 5G की कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए THB 9,999 (लगभग 22,500 रुपये) तय की गई है। यह स्मार्टफोन थाईलैंड में दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और ओशियन ब्लू में पेश किया गया है। इसके अलावा यह फोन Shopee, JD और Lazada के माध्यम से बेचा जाएगा। बता दें कि भारत समेत अन्य बाजारों में ओप्पो A77 5G के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
भारत में हर तीन सेकेंड मे ओप्पो कंपनी अपने एक स्मार्टफोन का उत्पादन करती है। इस कंपनी का प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है जो 110 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक महीने में 60 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन तैयार करती है।